नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर ने 495 पदों के लिए मांगे आवेदन, 26 फरवरी से करें अप्लाय

नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर (एनआईसी) ने ग्रुप बी साइंटिस्ट और साइंटिफिक/टेक्निकल असिस्टेंट के कुल 495 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट  https://www.calicut.nielit.in/nic/ पर 26 मार्च तक ऑनलाइन अप्लाय कर सकते हैं। एनआईसी ने 23 फरवरी को अपने वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर बताया कि इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 26 फरवरी से शुरू होंगे। साथ ही यह भी बताया कि लिखित परीक्षा की तारीख का ऐलान बाद में किया जाएगा।


पदों की संख्या- 495



  • ग्रुप बी साइंटिस्ट- 288

  • साइंटिफिक/टेक्निकल असिस्टेंट- 207


एलिजिबिलिटी



  • ग्रुप बी साइंटिस्ट- बी.टेक/बी.ई, एमएससी, एमई/एम.टेक,एससीए, एम.फिल/पीएचडी

  • साइंटिफिक/टेक्निकल असिस्टेंट- बी.टेक/बी.ई, एमएससी,एससीए, एमएस


आयु सीमा
30 से 40 साल के उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आयु सीमा से जुड़ी अन्य और विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।


आवेदन शुल्क



  • जनरल- 800 रुपए

  • एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिला- कोई शुल्क नहीं


सिलेक्शन प्रोसेस
ग्रुप बी साइंटिस्ट के लिए उम्मीदवारों का सिलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। जबकि साइंटिफिक/टेक्निकल असिस्टेंट उम्मीदवारों का सिलेक्शन सिर्फ लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।


जरूरी तारीखें

















आवेदन शुरू होने की तारीख26 फरवरी
आवेदन की आखिरी तारीख26 मार्च
परीक्षा की तारीखअभी घोषित नहीं